• उद्देश्य;

प्लग पिन टॉप को जोडणे की विधी को सिखना….

  • आवश्यक सामग्री;

1) 300 मिमी स्टील का रुलर

2) इलेक्ट्रिशियन चालू

 3) तार छिलक (हस्त)

 4) सप्लाय

  5) पेचकस

  6) 150 मिमी का लंबे गोलाकार सिरे वाला प्लास

  7) बल्ब सहित टेस्ट लॅम्प

  8) पिविसी केबल 3 कोर , 3 पिन वाला सॉकेट …

  • प्रक्रिया ;

☞︎︎︎पल्ग पिन टॉप के संपर्क कवर को हटाना,|

☞︎︎︎सॉकेट पर लगे केबल लॅम्प को ढीला करे,|

☞︎︎︎छिलक /चाकू की सहायता से केबल के छोरो को आपेक्षित लंबाई तक छीले ,|

☞︎︎︎नोज प्लास की सहायता से इन छोरो को उपयुक्त रूप से तय्यार करे जो शॉकप्रूफ सॉकेट के लिये उपयुक्त हो,|

☞︎︎︎केबल छोरो को केबल लॅम्प से होते हुये स्क्रू तर्मीनलो मै डाले ओर केबल लॅम्प को कस दे |

☞︎︎︎संपर्क बिंदू पर केबल के छोरो को उपयुक्त लंबाई 

तक रखे, उसे घुमाये गोलाकार रूप मै मोड कर सोल्डर करे या उसके स्क्रू को कस ले|

☞︎︎︎संपर्क कवर की पुनः अपने स्थान पर लगा दे |

कपलिंग प्लॅग के संपर्क कवरो को हटा ले|

☞︎︎︎धारा वहन के विभिन्न क्षमता निर्माण प्लगो तथा सॉकेट कपलिंगो को जोडणे की प्रक्रिया को दोहराये|

☞︎︎︎टेस्ट लॅम्प से L ओर N तथा E निरंतरना के लिये कनेक्शन की जाच करे|