3 जुलाई 2021

हमने कैप्सिकम में आये रोगों एवं कीटकों को कंट्रोल करने के लिए किटकनाशक का इस्तेमाल किया। इसके लिए हमनें 16 ली. पानी मे 16 मिली किटकनाशक मिलाया और पौधों में स्प्रे किया।
इस प्रैक्टिकल से हमनें, कीटनाशकों का सही मात्रा में कैसे करे इसके बारे में जानकारी ली ताकि, मनुष्य तथा कीटो के प्राकृतिक शत्रुओं पर इसका प्रतुकुल प्रभाव न पड़ें।