2 जुलाई 2021
हमने इस प्रैक्टिकल में, मैदानी फसलों को सिंचाई कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी ली।
इसमे हमने विमुक्त अफ्लावन विधि, सीमा पट्टी आपलवन नाली सिंचाई विधि, बेसिन प्रणाली, टपक विधि तुषार विधि का प्रगोग सीखें।
इसमेंसे हमने टपक विधि का इस्तेमाल किया। इसके लिए हमने 451 फुट का इनलाइन लेटरल लाइन का इस्तेमाल किया। हमने यह लाइन मलबेरी पौधों में इनस्टॉल किया। इसमे हमने ग्रोमेट, टेकअप, एन्ड कैप का इस्तेमाल किया।।
टपक विधि के जरिये हम पानी का बचाव कर सकते हैं।
मैंने इस दौरान, जल के सरंक्षण तथा अछि फसल की अच्छी वृद्धि के लिए सिंचाई विधि का चयन तथा उसका रूपरेखा अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा हमने टपक तथा फव्वारा प्रणाली की रूपरेखा तथा उसका प्रारूप तैयार की और इसके प्रचलन में विशेषज्ञता प्राफ्त करने की खोशिस की।