प्रैक्टिकल का नाम : – चप्पल स्टैंड तैयार करना
विद्यार्थी का नाम : – मोहम्मद अनीस
सहभागी विद्यार्थी : – साहिल मेंगड़े विजय बरड
मार्गदर्शक : – श्री जाधव सर पुर्णेश सर
उद्देश्य : – ( 1 ) वेल्डिंग करना सीखना
( 2 ) मापन करना सीखना
( 3 ) चप्पल स्टैंड बनाना सीखना
मटेरियल : – L एंगल वेल्डिंग रॉड
साहित्य : – मशीन कटर मशीन
कृति : – ( 1 ) सबसे पहले हमने एक स्टैंड का माप लिया 26
इंच ऊंचाई 36 इंच लम्बाई 10 इंच चौड़ाई इस तरह से
चप्पल स्टैंड का माप लिया गया
( 2 ) हमने उस माप की L कटिंग की और इस तरह से चप्पल स्टैंड
बनाने की शुरुआत हुई
( 3 ) कटिंग किए गए मटेरियल की बिल्डिंग करके चप्पल
स्टैंड तैयार किया गया
अनुभव : – चप्पल स्टैंड बनाते समय हमारी बिल्डिंग ठीक नही
हुई तो इस तरह से हमने जो चप्पल स्टैंड बनाया था वह ठीक
नही हुआ इस प्रकार से जो चप्पल स्टैंड हमने बनाया था वह
बनकर तैयार हो गया लेकिन उसकी बिल्डिंग ठीक से नहीं हो पाई
इस तरह से चप्पल स्टैंड मजबूत नहीं हो पाया