2 जुलाई 2021
उद्देश्य:
फसलों के विभिन्न कीटों तथा रोगों के लिए बीजोपचार सीखना।
हमने इसमें, बीजउपचार के अलग अलग प्रकार देखें।
- शुष्क बीज उपचार
- तरल बीजउपचार
इस practical में हमने मेथी बीज का इस्तेमाल किया था। इसके लिए हमने Trichoderma, गुड़ और Bavistin का इस्तेमाल किया था।
बीजउपचार के जरिये हम बीज प्रस्तुपति को तोड़ सकतें हैं। इसमें हमने बीज के प्रकृति, प्रसुप्ति के कारण समझे, उपचार के प्रकार सीखें, उपचार का अवधि और अंकुरण का समय का भी जानकारी ली।
बीजउपचार के जरिये, मृदा जनित तथा बीज जनित रोगों से होने वाली हानियों को कम कर सकतें है।
बीज उपचार से बीज की अंकुरण को तीव्र कैसे करते है इसके बारें सीख लिए।