उद्देश :- पशुओं के बाडो की साफसफाई तथा स्वच्छता बनाये रखने की विधियों को सीखनाl

साधन :- ब्रश ,लोहे की बाल्टीया, पहिया वाला ठेला,पाईप, स्प्रे पंपl

रसायन :- ब्लिचिंग पावडर, आयोडीन तथा आयोडोफर फिनाईल, कॅल्शियम हायड्रॉक्साइड ,सोडियम कार्बोनेटl

कीटकनाशक:- मेलेथियन( 50 प्रतिशत ई.सी) तथा नरम होने वाला पावडर.

प्रक्रिया :- बेलचे की सहायता से फशॆ पर फैले चरणी, गोबर,गोमूत्र एव बचे हूए चारो ठेले मे डाल कर अच्छी तरह से साफ करे l पानी की नलियों को खाली करले और नलियों के दोनो साईड तथा तले को खुरच लेl इसे नल के साफ पानी से अच्छी तरह साफ कर ले और तत्पश्चात इसमे सफेदी कर लेl फशॆ को ब्रश से खुरचे और उस पर झाडू लगाए और पानी से धोलेl अंत मे फशॆ ,साईड की दिवारो, रेलिंगो तथा सीकचों को साफ पानी से धों लेंl ब्रश की सहायता से मकडी के जालो को निकालेl निम्नलिखित किसी एक विसंक्रामक ये रासायनिक से छिडकाव करेl बरसात के मौसम में छिडकाव की प्रक्रिया को निश्चतर अंतर लों पर दोहराएंl छिडकाव के पश्चात, कूछ घंटो के लिए पशुओं के शेड का प्रयोग न करे ताकि ऊस शेड मे स्वच्छ वायू तथा पर्याप्त सूर्य का प्रकाश प्राप्त हो सकेl

अ.नु. साहित्य. किती प्रतिशत घोलायचं?

  1. Blenching पावडर 1/2 प्रतिशत घोल
  2. फिनाईल 1/2 प्रतिशत घोल
  3. वॉशिंग सोडा 4 प्रतिशत घोल
  4. मेलेथियन(10ई.सी) 2/2.5 प्रतिशत घोल
  5. मेलेथियन(40ई.सी) 0.5 प्रतिशत घोल