बकरी पालन
बकरी एक छोटा बहुउद्देशीय पशु हे और सम्पूर्ण देश भर में छोटे किसान तथा गरीब भूमिहीन श्रमिक दूध ,मिट ,रेशे ,चमड़ी तथा खाद केलिए इसे पालन है उपनगरीय खेत्रों में कई किसान अपनी पारिबारिक आयमे कुछ बृद्धि करने केलिए एक यदि बकरियों को पालने हैं उनके किसान ब्याबसायिक बकरी पालन के रूप में ३० -५० बकरियों का पालन पोषण करते हैं जिनसे प्राप्त आय से ३-५ लोगो का परिवार अपनी जीविका चलता है स्टॉल फीडिंग संभरण तथा स्वच्छ परिस्थितियों में दूध निकालने के आधुनिक प्रबंधन के अंतर्गत दूध में अच्छा स्वाद प्राप्त करना कोई समस्या नहीं है बकरी का दूध तथा दूध उत्पाद अत्यधिक सुपाच्य तथा पौष्टिक होते हैं और इनके प्रयोग को प्रोस्ताहित किआ जाना चाहिए बकरी का मिट सबसे स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक प्रोटीन से भरपूर तथा देशभर में सबसे किफायती मिट हे

उद्देश्य
१ ] बकरियों की महत्वपूर्ण नस्लें ,उनके घर बिशेषताएँ तथा उपयोगिता को जान पाएंगे
२ ] बकरियों उनके शिशुओं का संभरण [feeding ]परिसज्जक राशन ,गर्भबती तथा दुग्ध स्रवण बकरियों का संभरण तथा प्रजनक नर पशु का ज्ञान प्राप्त करेंगे
३] बकरियों में नियमित प्रंबधन पद्धतियाँ का ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे