12 की/2/2021
आज हमनें वर्क शॉप के अंदर से सभी मशीन और समान को बाहर निकाला था और फिर बाहर लेजा कर अछे से जमाया था
13/2/2021
आज हमनें इलेक्ट्रिकल में साफ सफाई की थी और फिर सभी मटेरियल को बाहर निकाला था और फिर
15/2/2021
आज हमनें 9:30 से 11 बजे तक स्टोरी क्लास में गए थे और फिर एक सीसे को प्लाई पर बिठाया था और फिर सीसे खोले थे और गाव में जाकर कटाया था और फिर सीसे का माप से प्लाई की कटिंग किया था
16/2/2021
आज हमनें 10 से 11 बजे तक लेक्चर में जानकारी ली थी सिम्पल मशीन की और फिर बाद में लंच के बाद मैं FAB LAB से दो अलमारी को बाहर निकाला था
27/12/2020
27 दिसंबर से 10 जनवरी से रात खाना खाने के बाद मैं टेबल का प्रोजेक्ट किया मेरी सात में संदेश ने मेरी मदद की थी (टेबल का माप 4 फिट लंबाई 2 फिट चौड़ी 2.5 फिट ऊँचाई एसा ही 3 टेबल बनाया है)
27/1/2021
आज हमने वर्क शॉप मे गये और फिर मेटल फ्लॉवर स्टेंड बनाने के लिए स्क्रैप मटेरियल डून्डे थे और उनको माप लेके काटा था और वेल्डिंग की ओर लेक्चर अटेंड किया लोहा और उसके मिश्रधातु के बारे में जानकारी ली थी
28/1/2021
आज हमने वर्क शॉप मे गये और फिर मेटल फ्लॉवर स्टेंड को जोड़ा वेल्डिंग करके ओर नट बोल्ट के बारे में जानकारी ली और प्रेक्टिकल किया था और लेक्चर अटेंड किया था फसल के कीटक की पहचान और नियन्त्रण
24/1/2021
आज हमने वर्क शॉप मे गये और फिर कम्पोस्ट रेक के फ्रेम को जाली लगाया था
25/1/2021
आज हमने 9:00 से 11:00 बजे तक स्टोरी क्लास को अटेंड किया और लंच के बाद मैं पेड़ पौधे को पानी पिलाया था
26/1/2021
आज हमने 26 जनवरी का कार्यक्रम में थे
27/1/2021
आज हमने नय वाले टोलेट के पास मे जो सीडी बनाई थी उसकी ड्रॉइंग बनाई थी
21/2/2021
आज हमने 10:00 से 11:00 बजे तक लेक्चर अटेंड किया था और फिर अभीयंत्र के बारे में जानकारी ली थी और फिर ग्राफ बनाए थे पाए चार्ट लाइन ग्राफ बार कॉलम ग्राफ सभी ग्राफ प्रैक्टिकल के साथ करके जानकारी ली थी
22/2/2021
आज हमने 10:00 से 11:00 बजे तक स्टोरी स्तर में थे और फिर बाद में वर्कशॉप के सभी मटेरियल को अंदर रखा था और फिर लंच के बाद में लकड़ी के कंपनी से प्लाई की पट्टी लेकर आया था (2″x4 फुट) की = 10(2″x2 फिट) =5 और फिर गांव से 5 ओलंबा लेकर आया और 5 A frem था
23/2/2021
आज हमने रेजिंग के बारे में जानकारी ली थी और फिर रेजिंग और हार न को मिलाकर प्राइमर बनाया था और उसके परस्पर लगाया था और फिर प्राइम आर के ऊपर परस लगाया था ( रिजाइन का दो ढक्कन और हार्डनर का एक ढक्कन)
24/2/2021
आज हमनें वर्क शॉप मे अलमारियों के पेंट किया था 1 लीटर पेंट और 10 ग्राम सिल्वर चमक 200 ग्राम थीनर को मिलाकर पेंट को अच्छे से हिलाया था और फिर पेंट किया था और सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक ड्राइंग क्लास में अटेंड किया था
25/2/2021
आज हमने वर्कशॉप में हम सनी सर की टेबल के ड्रावर के चैनल लगाए थे और फिर एक मशीन को लेकर पुणे गए थे और फिर बाद में रख क
26/2/2021
आज हमनें सनी सर की टेबल को रिपेयर किया था और फिर टेबल के 2 ड्रावर को चेनल लगाया था और फिर 3 लॉक लगाया था और सलमाई का लगाया था
7/3/2021
वर्कशॉप में गए थे और फेरोसीमेंट के टैंक बनाने के लिए स्क्रैप से सरिया लेकर आए थे और 30 बाई 40 का काटे थे और फिर वेल्डिंग से चौकोर बॉक्स बनाया था फिर स्पोर्ट जाली और चिकन जाली लगाए थे और सीमेंट से ऊपर प्लास्टर किया था
8/3/2021
9:30 से 10:30 तक स्टोरी स्तर के अंदर हमने जानकारी ली थी केले को व्यापार कैसे किया गया था अमेरिका के अंदर और फिर बाद में छत के ऊपर दो ट्रॉली कंपोस्ट खाद का डाला था और फिर बिछाया था फिर बाद में प्रैक्टिकल लिखा था
9/3/2021
10 से 10:30 तक लेक्चर में लेथ मशीन के बारे में जानकारी ली थी लेथ मशीन को सारे टूल मशीन की जननी कहा जाता है उसके बाद में पॉलीहाउस में टाइमर लगाया था
11/3/2021
10 से 10:30 तक लेक्चर में जानकारी ली थी घनत्व से वजन निकालना और किसी भी वस्तु का वजन कैसे ढूंढ सकते हैं एल एंगल का आयतन आयतन का घनत्व से गुणाकार और फिर पति को ड्रिल से छेद किया था 10 एमएम का
21/3/2021
कैलाश जाधव सर के घर पर पत्थर सेट बनाया था और फिर बाद में वेल्डिंग करके लगाया था पत्र के नट बोल्ट और सेट किया था (30*12)
23/3/2021
9:30 से 10:30 तक लेक्चर अटेंड किया था मीग वेल्डिंग के बारे में जानकारी ली थी और फिर बाद में प्रैक्टिकल किया था मीग मशीन से वेल्डिंग करके
22/4/2021
10 बजे से 11 बजे तक लेक्चर अटेंड किया था लीकेज के कारण एवं वाटर प्रूफिंग करना खराब क्वालिटी के मटेरियल के इस्तेमाल सही प्रमाण में कॉन्ट्रैक्ट में मटेरियल को अच्छे से इस्तेमाल नहीं करते हैं और ऐसे ही लगा देने पर लीकेज होने लगते हैं
थ्रेडिंग करना सिक्के थे
ReplyForward |