3 जुलाई 2021
इसमें हमने, रोगों से प्रभावित फसली पौधों के नमूने एकत्र किया और रोगोंको पहचान करने की कोशिश की। इसके लिए हमने मिर्ची, कैप्सिकम और पालक सब्जियों के पौधों का इस्तेमाल किया।
इसके दौरान हमने, लीफ माइनर, पत्तों को खाने वाले कीटकों का और अलग अलग भिमारियो का पहचान किया।
इस प्रैक्टिकल से हमने, रोग और उसके संक्रमण की पहचान करना और उनके प्रभावपूर्ण नियंत्रण कैसे करते है इसके बारे में सीखा। इसके साथ साथ, हमने कीटों तथा उनके ग्रसन की पहचान करके उनका प्रभावपूर्ण नियंत्रण कैसे करते हैं इसके बारे में सीखा।