18. 1. 2021
इलेक्ट्रॉनिक सेक्शनआज इलेक्ट्रॉनिक शिक्षण में थे 9:30 से 10:45 तक ऑनलाइन स्टोरी थी उसमें जुड़े हुए थे उसके बाद में कनेक्टर ग्राउंड में लाइट फिटिंग किया और प्रसाद भैया के साथ मिलकर काम किया और दूसरे गांव में जाकर जो मैंने स्टैंड बनाया उसकी जानकारी दी और बच्चों को समझा क्या है
19.1. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन प्रयोग संख्या 99 खिड़की की लेवल निकालना से और लेवल की जानकारी लिया और आकाश भैया जून में काम करते हैं रूम में उनका फैन खराब हुआ था तो उस को रिपेयर किया तो पहनते लक्ष्मण और में लाइट नहीं थी तो तैयार किया और इंग्लिश सर का ऑफिस में बोर्ड बिठाया और लेक्चर लिया बायोगैस का उसकी जानकारी लिया
20,1,2021इलेक्ट्रॉनिक सेक्शनभाई लोकेश गुर्जर का एक स्तोत्र है जिसका बराबर इस्तेमाल किया जा सकता है इसका उपयोग घरेलू तथा कृषि कार्य में लिए भी किया जा सकता है बायोगैस क्या है इसका मुख्य घटक हाइड्रोकार्बन है जो ज्वलनशील है और जिसे जलाने और ताप और ऊर्जा मिलती है बायोगैस का उत्पादन एक जैव रासायनिक प्रक्रिया द्वारा होता है जिसके तहत कुछ विशेष है इस उपयोगी गैस का उत्पादन जैविक प्रक्रिया योगेश प्रोसेस द्वारा होती है इसलिए इसे जीवीके बायो गैस के कहते हैं मिथेन गैस बायोगैस का मुख्य घटक है 40 किलो गोबर है तो 40 किलो पानी की आवश्यकता पड़ती हैऔर रेशमा मैंने लेक्चर लिया खाद्य सामग्री में मिलावट
21 .2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन आज हमने बैटरी की जानकारी ली और हाइड्रोमीटर की जानकारी और हाइड्रोमीटर से बैटरी का पानी चेक किया और जिसमें पानी कम था तो उसमें डाल ले और बैटरी की सारी जानकारी ली कैसे चेक करते हैं हाइड्रोमीटर कैसे यूज लेते हैं और ऑनलाइन क्लास अटेंड किया था
22 .2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन वर्क एक्सप्रेसआज हमने मोटर रिवाइंडिंग करने का प्रयास किया और गांव में जाकर सीखने गए
23.2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक शिक्षणशनिवार को छुट्टी रहती है|
3.2. 2021 आज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्शनविशाल सर के साथ मिलकर शिक्षण की साफ सफाई किया और 9:00 बजे से 2:00 बजे तक और 2:00 बजे से 3:00 बजे तक डिजिटल रजिस्टर बनाना सीखा और रेशमा मैंने लिख कर लिया व्यायाम और योग मैं क्या अंतर है
1 .2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शनआज मैं गांव में गया और मोटर वाइंडिंग सीखने के लिए और लेक्चर लिया ग्रहण का असर ने
2 .2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शनआज मैंने मिक्सर मशीन रिपेयर किया और स्त्री मशीन रिपेयर किया और महावितरण का लिख कर लिया विशाल सर ने महाराष्ट्रविद्युत वितरण कंपनी मर्यादित
3. 2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन आज हमने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन में नंबर वन मोटर खोला और उसकी जानकारी ली और उस को रिपेयर किया और ऑनलाइन लेक्चर अटेंड किया रेशम मैडम के साथ रक्त घटक के बारे में जानकारी
4.2.2021 इलेक्ट्रॉनिक सेक्शनआज हमने मोटर का स्टेटस और मोटर के बारे में जानकारी ली और मोटर के अंदर दो कोयल होती है एक रनिंग कोयल होती है और दूसरीऔर स्टेटस कोयल और मोटर का मेन पार्ट बेरिंग फैन स्टेटर और और मोटर की कोयल कैसी रहती है उसका वीडियो देखा था और डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर की जानकारी लिया लेक्चर लिया केला सर ने
5.2. 2021 इलेक्ट्रॉनिक hom kitr bitaya or aajola ke liye stend bnaya