BRICKS MAKING

ब्रिक्क्स बनाते वक़्त

साहित्य:

1.सिमेंट 2.कॉंक्रीट 3. रेत 4.थापी(2) 5.घमेल 6.फावडा 7.चौकोन बॉक्स .

कृती: पहले तो हम एक घमेल रेत और कॉंक्रीट लेना है, उसमें 700 gm सिमेंट मिक्स कर लेना है। मिक्स करने के बाद उसमें पाणी डालकर मिक्स कर लेना है। चौकोन बॉक्स में डालके बॉक्स को बंद करके सूखने के लिये दो दिन रखना है। दो दिन बाद उसको निकालकर पाणी मारना है। और उसके बाद आपके कॉंक्रीट की इट तयार हो जायेंगी।