उदेश – रंगाई कि विधी सिखना
सामग्री – ब्रश ,रंग ,पॉलिश पेपर ,थिनर ,हम छोटा डब्बा भी ले तो भी चलेगा .
विधी – १ पॉलिश पेपर का प्रयोग करते हुइ रंग जाने वाले स्थान को साफ करे
२ रंग किये जाने वाले जगह को मापे
३ अपेक्षित रंग कि मात्रा का परिकलन करे
४ रंगाई के लिये उचित रंग का चयाण करे
५ ब्रश को मिट्टी के तेल से साफ करे
६ थिनर , पॉलिश पेपर , प्राईमर आधीं के प्रयोग का अध्यान करे
७ रंग कि बुलन दो या चिटो से बचने के लिये आस पस के स्थान को ढाक दे
८ रंगाई के बाद ब्रश तथा जो हमने चिजे ली हे ऑर फरशी को साफ कर ले
वेलडींग
उपयोगी – किसीं चीज को सही बनाना
सामग्री- वेत्ल्डिंग मशीन ,हेमर, वेल्डिंग रॉड , बोर्ड
सेफ्टी चिजे – हॅन्ड ग्लोज , हेल्मेट,यप्रोन
विधी – सबसे पहले हम आरॅक कैसे तैयार करते वो सीखिंगे । फिर अर्क तयार करणा होता हे । जीस चीज को हमे वेल्डिंग करणी हे उसे अच्छे से सेट कर दे । फिर पहले छोटा सा स्पॉट मार ले फिर आगे अच्छे से वेल्डिंग कर ले । करते हुई सेफ्टी का द्यान रखाना चाहिये जेसे कि हेल्मेट ,हँड ग्लोज यदी का द्यान रखे फिर हमे जिसे वेल्डिंग करणी हे उसे वेल्डिंग कर ले
सफाई – जहाँ हमने वेल्डिंग कि उस जगह को साफ कर ले । जहाँ टूल रखणे चाहीये वहा रख देना चाहीये ।
सिमेंट का पोलो ब्लॉक
उद्देश्य – सिमेंट के पोला ब्लॉक के निर्माण कि विधी को सिखना ।
सामग्री – सिमेंट , रेत , पाणी , इट खाचा मशीन , घमेला , चिनाई के हत्यार ।
विधी – १ पाणी , रेत , सिमेंट को सही अनुपात में मिलाकर मिश्रण तयार कर ले ।
२ उसे अच्छे तरह से मिश्रण कर ले ।
३ उसे फिर इट के खाचा मशीन में डाले ।
४ उसे कुछ घंटो के लिये वेसेही रखे ।
५ होने के बाद उसको निकाल कर पाणी मारे । फिर इट तयार हो जायेगी
बढाईगिर
उद्देश्य – बढाईगिर ( carpentry ) में प्रयोग होणे वाले विभिन्न हत्यारो का परिचय प्राप्त करना ।
सामग्री- बढाई गिर के हत्यार : जॅक प्लेन – रंधा , पोर्टेबल हाथ का ड्रिल मशीन , विभिन्न प्रकार कि छेनिय , हातोडी ।
प्रक्रिया : १ सबसे पहिले सभी औजारो के जानकर ले
२ उसके साथ काम करते वक्त क्या – क्या सावधगिरी रखनी चाहीये इसके जानकर ले
३ जिस पर हमे काम करणा हे उस लकडी के तुकडे को रंधा के मदत से उसे चिकना बना ले।
४ उसके उस तुकडे का उपयोग वस्तू बनाने के लिये कर सकते हे।
उद्देश्य