उद्देश :- फसलों का उत्पादन बडाना.
साहित्य :- कडूलिंब, निर्गुडी ,सीताफळ ,पपई, गोबर ,पाणी, गोमूत्र,एरंड,टनटन.
विधी :- हमने दशपर्णी बनाने के लिए कडूलिंब का पत्ता 5kg, करंजे पत्ता 2kg, निरगुडी का पत्ता 2kg, टनटन का पत्ता2kg, सीताफळ का पत्ता 2kg, पपई का पत्ता 2kg, एरंड का पत्ता 2kg, गाय का गोबर 2kg, पाणी 200 लिटर फिर हमने दस प्रकार के पत्ते लेकर ऊस पत्ते का चुर्मा बना दियाl फिर हमने वो पत्ते एक ड्रम मे डालेl गोमूत्र और गोबर मिक्स करके वो दस पत्ते के चुर्मा मे डालने का फिर उसे सात दिन ढकके रखना काl